हेलो फ्रेंड्स आज हम ऑनलाइन वर्ल्ड का सबसे बड़े सबाल के जबाब के बारे मे जानेगे –
वेबसाइट, जी है वेबसाइट कैसे बनती है आज हम ये जानेगे.
अगर आप अपना बिज़्नेस ऑनलाइन करना छाते हो या अपने किसी क्नोवलगे को
दुनिया से ऑनलाइन शेर करना चाटेहो तो आप की वेबसाइट होना बहुत ज़रूरी है,
ओर आज हम जानेगे की फ्री वेबसाइट (ब्लॉग) कैसे बनाते है गूगल की मदद से.
स्टार्ट करने से पहले मे कुछ बाते है जो मे आप को बताना चाहता हू की,
हम जो वेबसाइट बना रहे है बो ब्लॉगगेर.कॉम पर बनेगी.
BLOGGER.COM गूगल की ही एक सर्विस है ओर ये बिल्कुल फ्री है.
वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए किन-किन चीज़ो की ज़रूरत है
- ek Gamil account
- computer
वेबसाइट (ब्लॉग) कैसे बनाए
स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करो-
पास आपके पास gmail acount है तो log in कीजिये नहीं है तो यंहा क्लिक करके अकॉउंट बनाना ले
Step 2: ब्लॉग ब्नाने के लिए न्यू ब्लॉग की बटन पर क्लिक करे
Step 3: एक नया पेज खुलेगा
इस पेज पर आप को अपने ब्लॉग का तितल, उसका लिंक (उरल) ओर उसका टेंपलेट सेलेक्ट करना है. इसके बाद क्रियेट ब्लॉग की बटन पर क्लिक करे.
टाइटल – इसमे आपको अपने ब्लॉग का नाम लिखना है.
अड्रेस – ब्लॉग का क्या अड्रेस देना है. जो फेले से किसी का ना हो.
टेंपलेट – नीचे दिए हुई टेंपलेट मे से टेंपलेट को सेलेक्ट कटे. पड़े कैसे चेंज करते है टेंपलेट को
क्रियेट ब्लॉग! – लास्ट मे इस बटन पर क्लिक करे.
ये लीजिए आपकी वेबसाइट बनकर तेयार है.
नोट - याद रखें की आपके बनाये हुए इस ब्लॉग में BLOG स्पॉट जुड़ा रहेगा भी सकते है कैसे हटाना है मैं बताऊंगा ----
अब आपको ब्लॉगिंग के अनुशार टेम्पलेट लगाना है मतलब अगर आप मैगजीन वाला ब्लॉग चलना चाहते है तो आपको मैगजीन जैसे डिज़ाइन करना पड़ेगा वीडियो के लिए अलग डिसिगं तो डिज़ाइन कैसे करते है मैं आगे बताऊंगा आपको धन्यवाद
Post a Comment