एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉप हजारों डिवाइसेस के साथ आ गया है| लॉलीपॉप में कई बदलाव किए गए हैं जिसमें मटेरियल डिजाइन, इंटरफेस और पर्फॉर्मन्स में सुधार आदी| इस एंड्रॉइड लॉलीपॉप में युजर को खोज करने के लिए कई फीचर्स हैं| कुछ के बारे में आप को शायद पता हो, लेकिन कुछ छिपे फीचर्स भी हैं जो शायद आपको पता ना हो| एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉप के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ टिप्स और ट्रिक्स हैं| लेकिन याद रहें मैन्युफैक्चर के साथ कुछ मोबाइल में कुछ फंक्शन अलग हो सकते हैं|
1) Access Quick Settings:
आपको स्क्रीन को उपर से सिर्फ दो स्वाइप से अक्सर इस्तेमाल होने वाले सेटींग को प्राप्त कर सकते हैं| यहाँ flashlight, hotspot, screen rotation और cast screen controls जैसे सुविधाजनक कन्ट्रोल होते हैं| इसके अलावा आप Wi-Fi, Bluetooth और location को ऑन/ऑफ कर सकते है और कुछ कंडीशन्स में ब्राइटनेस को मैन्युअली एडजस्ट भी कर सकते है|
एंड्रॉइड लॉलीपॉप में क्विक सेटींग को ऐक्सेस करने के लिए होम स्क्रीन पर पहला स्वाइप notification को दिखाएगा और दुसरा स्वाइप quick setting को दिखाएगा| लेकिन अगर आपको सिधे quick setting चाहिएं तो स्क्रिन को उपर से निचें दो उंगलियों से स्वाइप करें|
2) Deal with Notification:
स्क्रीन को उपर सें निचे स्वाइप करने पर notifications panel ओपन होता है| यह notifications लॉक स्क्रीन के बीच में दिखाई देते हैं और उन पर टैप करने पर उनसे जुड़े एप्लिकेशन ओपन होंगे| लेकिन अगर आप यह नोटीफिकेशन किसी को दिखाना नही चाहते, तो इन्हे हाईड करने के लिए Setting --> Notification manager --> When device is locked --> don’t show notification को सिलेक्ट करें|
3) Set up priority mode:
अब वह दिन चले गए जब आप नही चाहते ऐसे वक्त अक्सर आनेवाली नोटिफिकेशन या अलर्ट से परेशान होते थे| गूगल ने अब Do Not Disturb फीचर को लॉन्च किया है, जो 'Interruptions' के नाम सें जाना जाता है| आप अपनी जरूरत के हिसाब से priority mode को सेट कर सकते है, और अपना काम या कुछ भी आनंद से कर सकते है|
आप Interruptions सेटींग को वॉल्यूम अप या डाउन key प्रेस कर के ऐक्सेस कर सकते है| इसमे None, Priority और All यह तीन मोड है|
None- यह सभी नोटिफिकेशन को डिसेबल कर देगा| Priority – यह केवल आपने कस्टमाइज़ किए नोटिफिकेश्न को दिखाएगा| (कस्टमाइज़ करने के लिए Priority interruptions only के सामने के गियर आइकॉन को टैप करे|)
All – यह सभी नोटिफिकेश्न को इनेबल करता है|
4) Enable Battery Saver Mode:
एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉपने डिवाइस कि बैटरी लाइफ को battery saver mode में 90 मिनट तर बढ़ाने का वादा किया है। Battery saver mode को एनेबल करने के लिए Settings --> Battery --> Battery Mode को टैप करे --> Power Save को सिलेक्ट करें|
इसके अलावा यहाँ बैटरी सेटींग में डिवाइस पर चार्च करने से पहले कितना समय बचा है यह दिखाता है| जब आप डिवाइस चार्ज करने केलिए प्लग-इन करते है तो यह पूरी तरह से चार्ज होने के लिए लगने वाला समय भी दिखाता है|
5) Quickly check your data usage and Set Data Limit:
Quick Settings मेनू में एक नई सुविधा हैं, जिसमें आप अपने डेटा के इस्तेमाल की जांच कर सकते है| इसके लिए सिर्फ स्क्रिन को उपर से निचे स्वाइप करे और नेटवर्क आइकॉन को टैप करे| बस इसना आसान है!
यदि आपके मोबाइल में डेटा लिमिट प्लान है, तो कोई भी डाटा का ओवर लिमिट नही चाहेगां, तो लॉलीपॉप डाटा के इस्तेमाल को सीमित करता है| More settings पर टैप कर के आप डेटा कि सीमा निर्धारित कर सकते हैं और कितना डेटा इस्तेमाल होने बाद वार्निंग चाहिंए यह सेट कर सकते हैं|
6) Add Trusted Devices:
अगर आप अक्सर स्मार्टवॉच जैसे अन्य उपकरणों को कनेक्ट करते हैं, तो आप ब्लूटूथ या एनएफसी टैग को Trusted Device सेट कर सकते है| इसका इतलब है, जब कभी भी यह डिवाइसेस रेंज में आ जाते है तब कोई पासकोड या पैटर्न लॉक से इन्हे अनलॉक करने की आवश्यक्ता नही होती|
Trusted Device को सेट करने केलिए Settings -> Security -> Smart Lock मे जाएं| यहाँ आप कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस या एनएफसी को सेट कर सकते है|
7) Add a New User or Guest Account:
अगर आपका डिवाइस कोई और इस्तेमाल करें तो आपको असुविधाजनक लगता हो, तो अब आप एंड्राइड लॉलीपॉप को guest user मोड में कुछ प्रतिबंधों के साथ या फिर multiple user मोड में बिना किसी प्रतिबंध के शेयर कर सकते है|
युजर बनाने के लिए होम स्क्रीन से स्वाइप कर के quick settings panel सें करंट यूजर अवतार को टैप करें| More settings को टैप करके आप guest user के लिए phone calling फीचर को एनेबल कर सकते है|
इसके अलावा आप नया युजर Setting --> Users --> Add user से भी बना सकते है|नये युजर के लिए खुद की होम स्क्रीन और सेटिंग्ज होगी जो आपसे अलग होंगी| आप अन्य युजर पर स्विच करने के लिए नोटिफिकेशन पॅनल को निचें ड्रैग करके युजर आइकॉन को टैप करे और जो युजर सिलेक्ट करना चाहते हैं उसपर टैप करे| Guest user किड्स के लिए सही हैं और यह पेरेंटल कंट्रोल का भी काम करता है|
8) Pin and unpin the screen:
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह फीचर आपको एक निश्चित समय पर आपकी स्क्रीन पर जो कुछ भी है उसे पिन करने की अनुमति देता है और कोई आकस्मिक स्वाइप या टैप इस एप्लिकेशन से बाहर नही निकल सकते जब तक इसे अनपीन नही किया जाता|Pinning को एनेबल करने के लिए Settings -->Security --> Tap Screen Pinning के ऑप्शन को स्विच करें|
Pin an apps-
जो ऐप को पीन करना चाहते हैं वह लॉन्च करें और Overview button याने multitask बटन को टैप करें और यह ऐप व्यू में लाए| इस ऐप के निचे के पीन का आइकॉन को टैप करके इसे पीन कर सकते है|Pinning टैब से बाहर निकालने के लिए overview बटन को टैप करे और दबाके रखें|
9) Double tap to wake:
हर बार एंड्राइड को डिस्प्ले और वेकअप करने के लिए पावर बटन प्रेस न करें| आपके फोन को वेक अप करने के लिए सिर्फ स्क्रीन पर कहीं भी डबल टैप करे| यह एनेबल करने के लिए Setting --> Display & lights --> Double-tap to wake को एनेबल करे|
10) Search in settings:
स्मार्टफोन में अब अधिक ऑप्शंस और सेटिंग्ज शामिल होने से सेटिंग थेडी बडी और कॉम्प्लेक्स हो गयी है| लेकिन लॉलीपॉप में आप सेटिंग में सर्च कर सकते है और इसके लिए मॅग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करे और जो सर्च करना चाहते है वह टाइप करें|
11) Stop adding new app icons to homescreen:
अगर आप नया ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसका आइकॉन होम स्क्रीन पर नही चाहते तो इसे डिसेबल करने के लिए Play Store मे जाए --> Settings --> “Add icon to Home screen” यह बॉक्स अनचेक करें|
12) Set Button Actions:
एक सामान्य युजर एक दिन में फोन में कई काम करता है, जैसे एक ऐप से दुसरे ऐप में जाना, स्क्रीन को लॉक और वेकअप करना, होम स्क्रीन पर जाना आदी| यह सभी ऐक्शन को Home button, Back button और Menu button के साथ कन्फिग्यर कर सकते है| आप जो भी ऐक्शन चाहते हैं वह सेट कर सकते हैं जैसे Home button को डबल टैप करने आप पिछले ऐप्लिकेशन मे जा सकते है और यह काभी उपयोगी होता हैं जब आप एक साथ कई ऐप्स में काम कर रहे होते है|
मुझे उम्मीद है की यह टिप्स्आपके लिए एंड्राइड के फीचर्स को उजागर करेंगे और अब आप पूरी क्षमता के साथ अपने फोन का उपयोग कर सकते हैं
Post a Comment