दोस्तों, आज हम एक ऐसे साफ्टवेयर के बारे में जानेंगें, जिसके द्वारा हम गलती से डिलीट हुए किसी FIle, Image, Songs, Video, Doc File इत्यादी को वापस प्राप्त कर सकतें है । इतना ही नही , अगर गलती से आपकी मेमोरी कार्ड या ड्राईव Format हो गई है
तो घबराने की कोई बात नही है , ये टूल आपकी फाईल को वापस लाने में आपकी मदद करेगा। इस टूल की सबसे अच्छी बात ये है की यह बिना समय बर्बाद किये फाईल के साइज, दिन , महीना और वर्श के हिसाब से भी File Recover करता है । इस टूल का इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है
ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question पूछना है तो हमें मेल करे ! हमारी Mail-ID है:- Rupendrasahu815@gmail.com
Post a Comment