0

how to increase internet speed on android mobile or tablet

आज मैं आपको एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के बारे मे बता रहा हूँ बहुत सारे ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपना कर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट पर इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं यह टिप्स और टिरीक आप अपने कम या ज्यादा रेम वाले स्मार्ट फोन और कम या ज्याद इंटरनल मेमोरी वाले मोबाइल पर समान्य रुप मे यूज कर सकते हैं आइये देखे 1.सबसे पहले ब्राउजर सेलेक्शन पर ध्यान दे ओपरा मिनी opera mini ब्राउजर उपयोग करें यह ब्राउजर जल्दी साइट को ओपन करती हैं 2.अपने ब्राउजर का यूज करने के बाद कुकीज हिस्टरी केचे हमेशा डिलीट करते जाए 3.एंड्रॉयड मोबाइल और टैबलेट पर इंटरनल स्टोरेज 20mb से ऊपर रखे इंटरनल मेमोरी बढ़ाने के लिए अपने सभी ऐप या गेम फाइलो को मेमोरी कार्ड मे सेव कर दे 4.अनयूज या अनउपयोगी ऐप्स और गेम की डिलीट कर दे 5.यहाँ पर आप यह ध्यान रखे की जो भी ऐप हमलोग अपने स्मार्ट फोन या टैब पर यूज करते हैं वह फोन की मेमोरी से रन करने के लिए जगह लेती हैं इसीलिए ऐप यूज करने के बाद ऐप सेटींग मे जाकर clear data को सेलेक्ट करने से फोन मेमोरी बढ़ जायेगी इसके साथ यदि आपने कुछ सेटींग बदली हैं तो वो भी डिलीट हो जाएगी 6.कुछ उपयोगी ऐप आप यूज कर सकते हैं जैसे की android speed boster या network boster 7.यदि आप 3g एंड्रॉयड मोबाइल या टैबलेट यूज करते हैं तो मोबाइल नेटवर्क सेटींग मे जाकर 3g इनेबल कर दे भले आप 2g से इंटरनेट चलाये 8.सेटींग मे जाए वहाँ से वायरलेस एंड नेटवर्क मे जाकर gprs prefer मे data prefer को सेलेक्ट कर ले 9.सबसे अंत मे यदि ज्याद आवश्यक हुआ तब आप factory reset या root कर सकते हैं नोट :यहाँ पर यह ध्यान रखे की root या factory reset करते समय अपने सारे जरूरी फाइलो का बैकअप बना ले क्योकि आपके सारे फाइल डिलीट हो जायेगा साथ मे मेमोरी कार्ड हटाने के बाद रिसेट करें

Post a Comment

 
Top