0
How to use Facebook without Internet
एक समय था जब युवा वर्ग में ऑरकुट एक बीमारी की तरह फैला था. युवा इसके प्रति ऐसे दिवाने थे कि कहीं भी हों दिन में अपना ऑरकुट अकाउंट खोलना नहीं भूलते थे. लेकिन अब ऑरकुट की जगह ले ली है फेसबुक ने. आज के युवा चाहे बुक से कितना भी दूर भागें लेकिन फेसबुक की दुनिया में उनका मन हमेशा लगता है.

फेसबुक के दीवाने तो इसे एक रोग मानते हैं. सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हर समय फेसबुक पर अपडेट करना जाहिर करता है कि वह फेसबुक के नशे के आदी हो चुके हैं. कुछ “फेसबुक नशेड़ियों” को जब उनका इंटरनेट बंद हो जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है. अब बिना इंटरनेट उन्हें फेसबुक की खुराक नहीं मिलती तो परेशानी तो होगी ही. लेकिन अब इसका भी एक उपाय है.

FACEBOOK ON MOBILE WITHOUT INTERNETFacebook on mobile without internet
मोबाइल द्वारा बिना इंटरनेट के भी आप चाहे तो फेसबुक का मजा ले सकते हैं. मोबाइल पर बिना इंटरनेट के फेसबुक चलाना बेहद आसान है. इस ट्रिक के जरिए आप चाहे तो नोकिया 1100 जैसे मोबाइल पर भी फेसबुक का मजा ले सकते हैं. इस विधि के द्वारा आप अपना स्टेटस अपडेट कर सकेंगे, अपने दोस्तों के पोस्ट को लाइक कर सकते हैं, मैसेज का जवाब दे सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ आसान तरीकों को कि कैसे आप बिना इंटरनेट के फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Steps to use Facebook on mobile without internet
बिना इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल द्वारा फेसबुक इस्तेमाल करने की सुविधा “फोनेटविश” (Fonetwish) सर्विस प्रदान करेगी. इसके लिए आपको निम्न तरीके आजमाने होंगे:
  • *325#: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर *325# डायल करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा जिसे ओके कर दें.
  • कंफर्मेशन मैसन मिलने के बाद अपना यूजर नेम और आईडी डालकर लॉगिन करें.
  • इसके बाद आप बिना इंटरनेट चार्ज के ही फेसबुक इस्तेमाल कर सकते हैं.

नोट:
  • इस तरकीब द्वारा फेसबुक इस्तेमाल करने में आपको फेसबुक पर लोड की जाने वाले फोटो, वीडियो या ग्राफिक्स नहीं दिखेंगे, लेकिन यह फेसबुक वाल पर अन्य अपडेट दिखाएगा. इसकी मदद से आप संदेशों का जवाब भी दे सकते हैं.
  • यह सेवा भारत में अभी सिर्फ एयरटेल, एयरसेल और टाटा डोकोमो ही दे रहे हैं.

Post a Comment

 
Top