आजकल लगभग सभी के पास दो सिम वाले मोबाइल फोन है और हर कोई अपने मोबाइल पर whatsapp चलाता है लेकिन मोबाइल में 2 सिम होने के बाद भी व्हाट्सप्प केवल एक ही नम्बर पर चल सकता है बहुत से लोग ऐसे भी है जो एक ही मोबाइल पर 2 whatsapp चलाने की ट्रिक गूगल पर खोजते रहते है बहुत से लोगो को इसमें सफलता मिल जाती है लेकिन बहुत से लोग ऐसा करने में सफल नहीं हो पाते आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो अपने मोबाइल में dual whatsapp चलाने चाहते है
वैसे तो बहुत सी एप्प्स है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में dual whatsaap चला सकते हो लेकिन ऐसा करने से अधिकतर एप्लीकेशन मोबाइल की स्पीड स्लो कर देती है जैसे की एक एप्प disa नाम से है जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो इसका इस्तेमाल करके भी आप अपने मोबाइल में 2 whatsapp चला सकते हो साथ ही आप अपने और भी अकाउंड इसमें एक साथ चला सकते हो लेकिन इस एप्प का इस्तेमाल करने के बाद मोबाइल काफी स्लो हो जाता है मैंने आपको जो एप्प बताने वाला हु उसका इस्तेमाल करके आपका मोबाइल स्लो नहीं होगा बल्कि नार्मल ही काम करेगा
SOURCE-MAYANAK BHARDWAJ(http://www.hinditechguru.com/)
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.